logo

IB का एलर्ट- UP में कल हो सकती है हिंसा, मतगणना के दौरान आगजनी, तोड़फोड़, उपद्रव की आशंका, समर्थकों को उकसा सकते हैं प्रत्

IB का एलर्ट- UP में कल हो सकती है हिंसा, मतगणना के दौरान आगजनी, तोड़फोड़, उपद्रव की आशंका, समर्थकों को उकसा सकते हैं प्रत्याशी

#IB ने केन्द्र सरकार को अपनी एक रिपोर्ट भेजी है. इस रिपोर्ट में IB ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश में काउंटिंग के बाद 15 से 17 जिलों में हिंसा हो सकती है. IB का कहना है कि पिछड़ने वाले उम्मीदवारों के समर्थक अफवाह फैलाकर कार्यकर्ताओं को मार-पीट, तोड़-फोड़, आगजनी, हिंसा करने के लिए उकसा सकते हैं. इस रिपोर्ट को लेकर केन्द्र सरकार ने चुनाव आयोग और उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव, DGP और अपर मुख्य सचिव (गृह) से बात की है. चुनाव आयोग ने मतगणना केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी किए जाने, अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती करने, मतगणना केन्द्रों पर लोगों की भीड़ इकट्टठा नहीं होने देने का निर्देश दिया है.

इस रिपोर्ट में जिन जिलों के नाम हैं उनमें मुरादाबाद, संभल, सहारनपुर, बिजनौर, मेरठ, लखीमपुर-खीरी, अयोध्या आजमगढ़, जौनपुर, कानपुर जैसे जिले शामिल हैं. इसलिए चुनाव आयोग ने इन सभी जिलों में पुलिस और प्रशासन को मुस्तैद रहने के लिए कहा है. सूत्रों ने बताया कि इस बात की आशंका इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि, कल रात से प्रदेश भर में EVM में गड़बड़ी किए जाने को लेकर हंगामा मचा हुआ है. ADG कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि चुनाव आयोग के द्वारा जो निर्देश हैं, उसके अनुसार मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. 70 हजार सिविल पुलिस, 245 कंपनी अर्द्धसैनिक बल, 69 कंपनी PSE की तैनात है. सभी महत्वपूर्ण जगहों पर वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराई जाएगी. सभी जनपदों में धारा 144 लागू है.

0
14635 views